

लखनऊ। उत्तरी राज्यों में खासतौर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसके कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है। जिसके कारण अगले सप्ताह राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
वहीं ठंड बढ़ने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे और आवाजाही कम देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई है और इसके कारण राज्य में ठंड बढ़ गई है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले एक सप्ताह तक लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं अगले 48 घंटों तक तेज हवा और गरज के साथ प्रदेश में बारिश हो सकती है। जिसके कारण ठंड में इजाफा हो सकती है।