Weather Alert: देश मे 4 व 5 दिन होगी जमकर बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

दिल्ली। भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में बारिश का कहर भी जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिन बारिश होगी। कुछ इलाकों में धुंध छाई रहेगी। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश होने वाली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 13 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में देखने को मिलेगा। इस वजह से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव 13 से 15 दिसंबर के बीच दिखेगा।
दक्षिण भारत में भी बारिश का प्रकोप दिख सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश, रायलसीम, साउथ कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले 4-5 दिन में बारिश होगी। वहीं, धुंध का असर भी भारत के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग और ओडिशा में सुबह के समय 2-3 घंटे तक लोगों को धुंध का सामना करना पड़ सकता है।