Water Bill : अब जितना इस्तेमाल उतना चार्ज, नोएडा में पानी के लिए नई व्यवस्था, अब ऐसे तय होगा बिल


रिपोर्ट: आदित्य कुमार

नोएडा. शहर में पानी सप्लाई के लिए नोएडा अथॉरिटी अब नई व्यवस्था लाने जा रही है. इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. नए नियम के अनुसार 31 दिसंबर तक नोएडा में आधी से ज्यादा हाउसिंग सोसाइटियों में यह नियम लागू कर दिया जाएगा. यह व्यवस्था नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में अभी लागू की जाएगी, बाद में अन्य सोसाइटी में भी. अथॉरिटी का कहना है कि इससे पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी और पानी की बर्बादी भी रुकेगी.

नोएडा अथॉरिटी द्वारा शहर की सभी हाउसिंग सोसाइटियों में पानी सप्लाई के लिए मीटर लगाए जाएंगे. अब मीटर के अनुसार ही बिल लिया जाएगा. यानी जितना पानी इस्तेमाल किया जाएगा, उतना ही बिल आपको देना होगा. ये मीटर शहर के 175 मीटर हाई राइज सोसाइटी में लगाए जा चुके हैं. अन्य जगहों पर भी इस साल के अंत तक मीटर लगाए जाएंगे. नोएडा अथॉरिटी के जल विभाग के अधिकारी संजय परासर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक 390 कनेक्शन अन्य सोसाइटी में भी लगाए जाएंगे.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

एक महीने का होगा मीटर का ट्रायल

एक महीने तक इस व्यवस्था का ट्रायल किया जाएगा, उसके बाद ही लोगों को बिल भेजा जाएगा. परासर बताते हैं कि बैंगलोर की एक कम्पनी को मीटर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. वह नोएडा में मीटर लगाएगी. वह बताते हैं कि हाई राइज सोसाइटी में मीटर लगाने में 10 करोड़ रुपये के आसपास खर्च आएगा. यह मीटर पानी के इस्तेमाल को रीड करेगा और उसके बाद बिल भेजेगा, जिस तरह बिजली बिल आता है.

Tags: Noida Authority, Water supply



Source link