Viral Video: कानपुर के कैंट क्षेत्र में निकला 15 फुट लंबा अजगर, कुत्ते को दबोच कर बनाया निवाला


अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. उत्तर प्रदेश में हाल में हुई बेमौसम की बारिश से कई क्षेत्रों में अजगर और सांप निकलने की घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला कानपुर का है जहां एक विशालकाय अजगर ने कुत्ते को दबोच लिया और उसे अपना निवाला बना डाला. अजगर का कुत्ते को निगलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर महानगर के कैंट क्षेत्र में एक लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में 15 फुट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर ने देखते ही देखते एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया. इस दौरान लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस प्रकार से अजगर कुत्ते को निगलने की जद्दोजहद कर रहा है. अजगर ने पहले कुत्ते को दबोचा और दम घोंट कर उसे मार डाला. इसके बाद वो उसके सिर को निगल लेता है. इस बीच लोगों ने जब अजगर को ऐसा करते देखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी.

कानपुर चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया. शहर में एक बार फिर विशालकाय अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

बीते दिनों बकरी को निगल गया था अजगर
बता दें कि पिछले दिनों भी कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी में 15 फुट का एक अजगर निकला था जिसने एक बकरी को अपना शिकार बनाया था. लोगों के देखते-देखते अजगर ने वहां घूम रही बकरी को जकड़ लिया और उसे जिंदा निगल गया था. बकरी को निगलने के बाद अजगर का पेट फूल गया था. मौके पर मौजूद बच्चों ने अजगर के बकरी को निगलने का वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

Tags: Kanpur news, Python Viral Video, Social media, Up news in hindi



Source link