हाइलाइट्स
तेंंदुए ने पिछले सप्ताह भर से मचाया हुआ था आतंक.
पिंजरे में कैद तेंदुए को देखने के लिए उमड़ी भीड़.
सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र में एक निजी यूनिवर्सिटी में तेंदुए का आतंक मचा हुआ था. पिछले एक सप्ताह से यूनिवर्सिटी में घुसकर तेंदुए ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर रखा था. अब वन विभाग की ओर से दहशत फैलाने वाले तेंदुए को पकड़ लिया गया है. जैसे ही तेंदुए को वन विभाग के कर्मचारियों ने पिंजरे में कैद किया, सभी की जान में जान आई. तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई.
बता दें कि एक सप्ताह पहले तेंदुए ने यूनिवर्सिटी में घूसकर आतंक मचाना शुरू कर दिया था. इस कारण यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल था. वहीं, यूनिवर्सिटी के पास खेतों में काम कर रहे किसानों में भी तेंदुए की दहशत बनी रहती थी.
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम कड़ी मेहनत के साथ लगी हुई थी और इसी कारण सोमवार को तेंदुए को पकड़ लिया गया. पिंजरे में तेंदुए को कैद करने के बाद यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं और आस-पास के इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
शाम को निकलने से किया था मना
तेंदुए के नजर आने के बाद वन विभाग की ओर से लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया था. साथ ही शाम के बाद घरों से बाहर ना निकलने का सुझाव दिया गया था. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ था और काफी दिनों से उसके फंसने का इंतजार कर रहे थे. फिलहाल तेंदुए को वन विभाग की निगरानी में रखा जाएगा, इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Leopard, Saharanpur news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 17:13 IST