VIDEO: मेरठ में क्रिकेट की बारिकियां सीखते नन्हे बच्चे, विराट कोहली और धोनी बनने का सपना


रिपोर्ट- विशाल भटनागर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की स्पोर्ट्स सामग्री विदेशों में सप्लाई होती है. वहीं मेरठ के युवा खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परफॉर्म कर मेरठ का नाम रोशन कर रहे हैं. युवाओं के साथ-साथ जिले के छोटे-छोटे बच्चों में भी क्रिकेट का अद्भुत जुनून देखने को मिल रहा है. जो कि क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के लिए प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं. यहां पहुंच रहे बच्चों में कोई 5 साल की उम्र का है तो किसी की उम्र 6 या 7 साल की भी है.

करन क्रिकेट एकेडमी में छोटे-छोटे बच्चे क्रिकेट की बारीकियों की सीखने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रिकेट कोच अतहर अली ने News18local से खास बातचीत करते हुए कहा कि 5 साल की उम्र से बच्चे यहां पर क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए आते हैं. उन्होंने की जो बच्चे सीखने के लिए आते हैं. उनकी अलग-अलग टीम बना देते हैं और उनसे मैच भी करवाते हैं.

कोई धोनी तो कोई सचिन बनना चाहता है
क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 5 साल के वंश ने कहा कि उन्हें धोनी की तरह बनना है. क्योंकि वह जब भी मैच में धोनी को देखते हैं. तो काफी अच्छा लगता है. वह एमएस धोनी की फैन हैं. इसी तरीके से कार्तिक ने कहा कि, वह सूर्यकांत की तरह बनना चाहते हैं. इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों में विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युवराज, सचिन तेंदुलकर, सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी बनने के सपना है

प्रतिदिन करते हैं अभ्यास
छोटे-छोटे बच्चों की एक अलग सी टीम भी बनाई गई है. जिन टीमों का प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे के मध्य मैच कराए जाते हैं. जो बच्चे बॉलिंग करना चाहते हैं. उन्हे बॉलिंग करने का अवसर मिलता है. वहीं दूसरी ओर जिन्हें बैटिंग करनी है वह बैटिंग करते हैं. कुछ बच्चों में तो ऑलराउंडर बनने का सपना है.

बताते चलें कि, क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करण शर्मा, अखिल त्यागी, मनोज मुद्गल, जावेद आलम, राहत इलाई सहित ऐसे युवा क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी ऑल इंडिया के लिए खेल रहे हैं.

Tags: Cricket news, Meerut news, MS Dhoni news, Sports news, UP news, Virat Kohli



Source link