VIDEO: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंचीं बांके बिहारी मंदिर, बोलीं- यहां आना मेरा सौभाग्य


हाइलाइट्स

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. जहां पूजा-अर्चना की.
फिल्म अभिनेत्री ने जहां पूर्ण भक्तिभाव के साथ देहरी पूजन किया और दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा फिल्म अभिनेत्री का पटुका एवं प्रसादी भेंट कर उनका स्वागत किया.

वृंदावन. फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. वह जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं, जहां पर फिल्म अभिनेत्री ने पूर्ण भक्तिभाव के साथ देहरी पूजन किया. साथ ही ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. वहीं मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा फिल्म अभिनेत्री का पटुका एवं प्रसादी भेंट कर स्वागत किया.

ये भी देखें… PHOTOS: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंचीं बांकेबिहारी के दरबार, एक झलक पाने को बेकाबू हो गई भीड़

इसके साथ ही मंदिर में फिल्म अभिनेत्री के आगमन पर उनको देखने के लिए प्रशंसक भी बेताब नजर आए. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुईं फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी की कृपा से आज उनके दर्शन के लिए आना हो गया, यह मेरा सौभाग्य है.

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इस दौरान वे काफी प्रसन्न नजर आईं साथ ही उन्होंने राधे राधे कहकर सभी का अभिवादन किया. जब तक अभिनेत्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में रहीं लोगों की भीड़ बेकाबू होती रही. लोग बांके बिहारी के जयकारे के साथ शिल्पा शेट्टी को भी पुकारते रहे.

Tags: Shilpa shetty, UP news, UP news updates



Source link