समर सिंह का गाना धूम मचा रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) स्टार समर सिंह (Samar Singh) और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) एक नया धमाकेदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) लेकर आए हैं जिसने अपने नाम के अनुसार ही बड़ा ‘विस्फोट’ (Visfot) कर दिया है. इस गाने को समर सिंह के साथ गाया है अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने. गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

आपको बता दें कि समर सिंह और आकांक्षा दुबे के ब्लॉकबस्टर गीत ‘नमरिया कमरिया में खोंस देब’ (Namariya Kamariya Mein Khons Deb) ने जहां 28 मिलियन का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं एक बार फिर समर सिंह और आकांक्षा दुबे के नए गाने ‘विस्फोट’ में दोनों सितारों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है. दोनों के जानदार डांस और बेबाक परफॉर्मेंस ने रोमांटिक गाने को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. वास्तव में यह गाना देखने लायक बन पड़ा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी, समर सिंह और आकांक्षा दुबे की तिकड़ी ने एक बार फिर यूट्यूब पर विस्फोट कर दिया है. आकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद अट्रैक्टिव कॉस्ट्यूम्स में बार्बी गर्ल की तरह लग रही हैं तो समर सिंह ने अपने देसी लुक को इस वीडियो में भी बरकरार रखा है.