अस्सी घाट पर लगा जेटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार पर जल्द ही तीन जेटी लगाई जाएगी। इससे बाहर से आने वाले भक्तों और पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर गंगा घाटों को सजाने संवारने का काम जल्द शुरू होगा। अस्सी और रविदास घाट भी जेटी लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पीरामल ग्रुप से मिली तीन जेटी नगर निगम ने स्मार्ट सिटी को दे दी है।
भविष्य में गंगा में चलने वाली सोलर टैक्सी के लिए जेटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। जल परिहवन में भी इस जेटी का इस्तेमाल करने की योजना है। गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ के दौरान जेटी के किनारे नावों को लगाने की व्यवस्था रहेगी, ताकि एक साथ कई लोग नाव से उतर सके। नगर निगम के मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने बताया कि गंगा घाटों को सजाने-संवारने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। जेटी लगने से सुंदरता भी बढ़ेगी और जल यातायात में भी सहूलियत होगी।