Varanasi:वाराणसी से जुडे़ हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के तार, Up Stf की बड़ी कार्रवाई – Himachal Pradesh Constable Recruitment Exam Paper Leak Related To Varanasi, Major Action By Up Stf


विस्तार

हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई चंडीगढ़ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने अर्दली बाजार और विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में छापा मारा। सीबीआई ने सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य शिव बहादुर सिंह उर्फ एसबी और उसके दो करीबियों से जुड़े साक्ष्य खंगाले हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान शिव बहादुर व उसके करीबियों और मददगारों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कंप्यूटर की हार्डडिस्क सहित तमाम साक्ष्य जब्त करके सीबीआई की टीम ले भी गई है। 

हिमाचल प्रदेश की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था। इस मामले में 17 मई 2022 को यूपी एसटीएफ ने जौनपुर के मुजरा कसया के मूल निवासी और अर्दली बाजार के एक अपार्टमेंट में रहने वाले शिव बहादुर सिंह और उसके साथी गाजीपुर के करंडा थाना के खुलासपुर निवासी अखिलेश यादव को वाराणसी के छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इसी मामले में 13 जून 2022 को जौनपुर जिले के केराकत थाना के बीरमपुर के रहने वाले देनदुजय जैसवार उर्फ पिंटू को भी वाराणसी के पुलिस लाइन चौराहा से गिरफ्तार किया गया था। 



Source link