Varanasi:वाराणसी आएंगी यूएस की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, क्रूज से निहारेंगी काशी की भव्यता – Former Us Secretary Of State Hillary Clinton Will Come To Varanasi, Will See The Grandeur Of Kashi From The Cr


हिलेरी क्लिंटन
– फोटो : Twitter

विस्तार

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन नौ फरवरी को वाराणसी आएंगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि उनके आगमन की सूचना मिली है। एक दिन यहां रहेंगी। पूरे कार्यक्रम की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। वे नौ फरवरी को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी। उनके आगमन को लेकर सोमवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए बैठक हुई। 

बैठक के दौरान एयरपोर्ट परिसर के साथ ही आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के लिए अमेरिकी एजेंसी के अधिकारी भी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। अधिकारियों ने हिलेरी क्लिंटन के आगमन को लेकर एयरपोर्ट और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में डीसीपी विक्रांत वीर, एसीपी अमित कुमार पांडेय, सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार, एलआईयू, आईबी के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रूज से गंगा के घाटों को निहार सकती हैं। कुछ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिल सकती है। सारनाथ और रामनगर भ्रमण के लिए भी जा सकती हैं। 



Source link