Varanasi:टेंट सिटी में डिनर को लेकर मारपीट की नौबत, सेमिनार के बाद भिड़े आयोजक और युवा – Fight Over Dinner In Tent City In Varanasi Organizer And Youth Clash After Seminar


टेंट सिटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में गंगा उस पार रेत पर बसाई गई टेंट सिटी में रविवार शाम आयोजित एक सेमिनार के बाद डिनर को लेकर आयोजकों और युवाओं के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पाकर टेंट सिटी की सुरक्षा में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराई।

रविवार को टेंट सिटी में एक सेमिनार आयोजित किया गया था। डिनर का समय नजदीक आया तो युवाओं की भीड़ बढ़ गई। आयोजकों का कहना था कि वह 60 से 70 लोगों को एंट्री देंगे, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा पहुंचे युवा अपना कूपन दिखा कर डिनर करने पर अड़े थे। एंट्री नहीं पाने वाले हंगामा करने लगे। 

सूचना पाकर टेंट सिटी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात दरोगा अश्वनी राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दरोगा अश्वनी राय ने बताया कि आयोजकों और युवाओं के बीच कहासुनी हुई थी। सभी को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।

ये भी पढ़ें: NGT की सात सदस्यीय कमेटी करेगी टेंट सिटी बसाने की जांच, दो महीने में सौंपनी होगी रिपोर्ट



Source link