Varanasi:सीएम योगी ने ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक तीन कानून’ का किया लोकार्पण – Cm Yogi Inaugurated Book Three Laws From Shri Kashi Vishwanath Temple To Dham


पुस्तक का लोकार्पण करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता शतरुद्र प्रकाश की पुस्तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक तीन कानून का बुधवार को लोकार्पण किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

पुस्तक के लेखक शतरुद्र प्रकाश ने बताया कि पुस्तक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक की यात्रा में हुए बदलाव को शब्दों में उकेरा गया है। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम बनने तक की यात्रा के दौरान बदलाव लाने वाले तीन कानूनों के निर्माण से लागू होने तक की संपूर्ण कहानी है।

पुस्तक में उत्तर प्रदेश मंदिर प्रवेश (अधिकार घोषणा) अधिनियम 1956, उत्तर प्रदेश श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम 1983 तथा उत्तर प्रदेश श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट विकास क्षेत्र परिषद वाराणसी अधिनियम 2018 का विस्तार से उल्लेख किया गया है। पुस्तक में काशी विश्वनाथ मंदिर के माध्यम से समाजवादियों द्वारा छूआछूत की कुप्रथा पर प्रहार की कहानी बताई गई है, तो मंदिर के जीर्णोद्धार, स्वर्ण मंडित होने के इतिहास के साथ ही मौजूदा समय में बदले हुए स्वरूप की पूरी कहानी प्रमाण सहित पेश की गई है।



Source link