Varanasi:’सबूत’ की तलाश में पुलिस ने कराई खोदाई, पत्नी ने पति की हत्या कर शव को गायब करने का लगाया था आरोप – Police Dug Up In Search Of Evidence Wife Accused For Killing Her Husband And Missing Dead Body


सबूत की तलाश में पुलिस ने कराई खोदाई
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शव की बरामदगी के लिए बुधवार को पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर गांव में एक टॉवर के पास जेसीबी से खोदाई कराई। इस दौरान हड्डी के 10 टुकड़े मिले। मिले अवशेषों को पुलिस ने सील कराकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई।

चौबेपुर की सौम्या ने वर्ष 2018 में चचेरे ससुर बिनोद चौबे उर्फ बब्बू व उनके पुत्र अभिषेक चौबे के खिलाफ अपने पति धीरज चौबे की हत्या करने और शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही पुलिस से शव को खोजने की मांग की थी। बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेसीबी से टॉवर के पास खोदाई कराई।

काफी गहराई तक खोदाई के दौरान 10 हड्डियां मिलीं। मौके पर सौम्या चौबे के साथ कई अधिवक्ता मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर खोदाई कराई गई है। दस हड्डियां मिली हैं। इसे जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब भेजा गया है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।



Source link