Varanasi:रात में रोजाना पांच घंटे अपने सर्किल में चेकिंग करेंगे एसीपी, एप पर अपडेट होगी लोकेशन – Acp Will Check In His Circle For Five Hours Daily At Night In Varanasi Update Location On App
admin
Uttar Pradesh
फोर्स के साथ गश्त करते डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ठंड में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काशी जोन में रोजाना पांच घंटे सभी एसीपी रात्रि गश्त करेंगे। काशी जोन के तीन क्राइम निरीक्षकों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रात 11 बजे से लेकर भोर में चार बजे के बीच हाईवे, रात्रि अधिकारी, फैंटम, गश्त पिकेट, क्यूआरटी मोबाइल दस्ता आदि चेकिंग करेंगे।
इसकी निगरानी एडीसीपी काशी करेंगे और हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट डीसीपी काशी जोन को देंगे। गश्त की लोकेशन भी फुट पेट्रोलिंग एप पर अपडेट करते रहेंगे। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जोन और हाईवे की चेकिंग बढ़ाने के साथ ही गश्त को प्रभावी करने के उद्देश्य से सभी सहायक पुलिस आयुक्त का दिन तय किया गया है।
सोमवार को एसीपी कोतवाली, मंगलवार को एसीपी दशाश्वमेध, बुधवार को लंका थाना के क्राइम इंस्पेक्टर सहजानंद श्रीवास्तव, बृहस्पतिवार को एसीपी चेतगंज, शुक्रवार को एसीपी भेलूपुर, शनिवार को सिगरा थाना के क्राइम इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह और रविवार को भेलूपुर थाना के क्राइम इंस्पेक्टर जगदीश यादव रोजाना रात से भोर चार बजे तक चेकिंग करेंगे।
डीसीपी काशी के अनुसार गश्त ड्यूटी के अलावा यह भी देखा जाएगा कि चेकिंग के दौरान थाना पर संतरी सतर्क है या नहीं, यदि कोई हवालात में मौजूद है तो उसके भोजन और कंबल की व्यवस्था की गई है या नहीं। पीआरवी- 112 अपने निर्धारित लोकेशन पर है या नहीं आदि सभी निगरानी व्यवस्था पर जोर होगा।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने रविवार को लंका रमना क्षेत्र में आभूषण व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में सीसी कैमरे जरूर लगवाएं। कर्मचारियों को रखने से पूर्व उनका सत्यापन जरूर करा लें। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें। यदि कोई अनावश्यक परेशान कर रहा है या फिर बार-बार दुकान की तरफ अनावश्यक दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। पुलिस का सहयोग करें।
विस्तार
ठंड में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काशी जोन में रोजाना पांच घंटे सभी एसीपी रात्रि गश्त करेंगे। काशी जोन के तीन क्राइम निरीक्षकों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रात 11 बजे से लेकर भोर में चार बजे के बीच हाईवे, रात्रि अधिकारी, फैंटम, गश्त पिकेट, क्यूआरटी मोबाइल दस्ता आदि चेकिंग करेंगे।
इसकी निगरानी एडीसीपी काशी करेंगे और हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट डीसीपी काशी जोन को देंगे। गश्त की लोकेशन भी फुट पेट्रोलिंग एप पर अपडेट करते रहेंगे। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि जोन और हाईवे की चेकिंग बढ़ाने के साथ ही गश्त को प्रभावी करने के उद्देश्य से सभी सहायक पुलिस आयुक्त का दिन तय किया गया है।
सोमवार को एसीपी कोतवाली, मंगलवार को एसीपी दशाश्वमेध, बुधवार को लंका थाना के क्राइम इंस्पेक्टर सहजानंद श्रीवास्तव, बृहस्पतिवार को एसीपी चेतगंज, शुक्रवार को एसीपी भेलूपुर, शनिवार को सिगरा थाना के क्राइम इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह और रविवार को भेलूपुर थाना के क्राइम इंस्पेक्टर जगदीश यादव रोजाना रात से भोर चार बजे तक चेकिंग करेंगे।