रामनगर में निर्माणाधीन दो मंजिला भवन पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम ने बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड में बनाए जा रहे निर्माणाधीन दोे मंजिला भवन को ध्वस्त करा दिया। 50 लाख रुपये कीमत से 1990 वर्ग मीटर में बन रहा यह भवन अवैध रूप से बनाया जा रहा था। रामनगर वार्ड में सुरेश चंद्र की ओर से एक दो मंजिला भवन बनाया जा रहा था।
वीडीए ने मानचित्र स्वीकृत नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था। साथ ही सुनवाई के लिए के लिए समय भी दिया। सुरेश चंद्र की ओर से दाखिल मानचित्र को मानक पूरा नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। इसके बाद वीडीए की प्रवर्तन टीम ने थाना अलीनगर, पुलिस चौकी जाफरपुर के सहयोग से बुधवार को जोनल अधिकारी गौरव सिंह, जयप्रकाश और अवर अभियंता संजय तिवारी की अगुवाई में ध्वस्त करा दिया।
अवैध निर्माण के खिलाफ वीडीए चला रहा अभियान
वीडीए की ओर से बुधवार को शहर के कई हिस्सों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्रम में सारनाथ में चार मैरेज लॉन को सील किया गया तथा दशाश्वमेध वार्ड के सिगरा क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।