Varanasi:रामचरित मानस का करते हैं सम्मान, शिवपाल यादव बोले- 2024 में बनेगी समाजवादियों की सरकार – Ramcharit Manas Is Respected, Shivpal Yadav Said – Socialist Government Will Be Formed In 2024


वाराणसी में शिवपाल सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पद मिलने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी लोग रामचरित मानस और सभी ग्रंथों का सम्मान करते हैं। सोमवार को सर्किट हाउस में सपा महासचिव ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान दावा किया कि 2024 में भाजपा को हटाकर समाजवादियों की सरकार बनाएंगे। 

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से जुड़े सवाल पर शिवपाल ने  कहा कि मैं और अखिलेश पहले कह चुके हैं कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है। भाजपा की चाल है मुद्दों से भटकाना। वह देश को बांटना और कमजोर करना चाहती है। पद मिलने से हम संतुष्ट हैं। हम संगठन के आदमी हैं, संगठन को मजबूत करेंगे। समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकत्र करेंगे।

‘केशव प्रसाद मौर्य बड़बोलेपन के मंत्री’

सर्किट हाउस में शिवपाल सिंह यादव से जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे बड़बोलेपन के मंत्री हैं। मैनपुरी गए थे वहां बहुत कुछ बोलकर आए थे। वहां की जनता ने सबक सिखा दिया। आगे हम बताएंगे कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है। बेईमानी के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता। 



Source link