रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी (Varanasi) में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है.प्रचंड गर्मी के बीच बेजुबान पक्षियों के लिए बीएचयू (BHU) के छात्रों ने खास इंतजाम किया है.छात्रों ने कैम्पस में स्थित पेड़ों पर नारियल डाब से तैयार किए गए विशेष तरह के पात्र में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की है.छात्रों ने अब तक 250 पेड़ों पर ये विशेष पात्र लगाया है और उनका लक्ष्य है कि 1 हजार पेड़ों पर ये व्यवस्था की जाए.छात्र लगातार इसके लिए काम भी कर रहे हैं.गर्मी में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के 36 छात्रों की स्पेशल टीम इस पर काम कर रही है.ये छात्र दुकानों पर फेंके हुए नारियल डाब को इकट्ठा करते हैं फिर उन डाब की सफाई के बाद उसमे रस्सी की डोरी लगाते हैं.उसके बाद इसे विश्वविद्यालय कैम्पस में लगे पेड़ो पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए इसे लगाते हैं.
लोगों को जोड़ने का कर रहे प्रयास
कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र अभिषेक ने बताया कि हर रोज छात्रों की टोली लेक्चर खत्म होने के बाद पेड़ों पर लगे इस विशेष पात्र में पानी भरने जाते हैं.इसके अलावा जिस भी संकाय में हम लोग ये पात्र लगाते हैं वहां के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर को भी हमलोग इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.हम लोग बस उनसे इतना ही सहयोग लेते हैं कि वो इस पात्र में सुबह और शाम पानी भर दें.
पूरी तरीके से है इको फ्रेंडली
श्रेया सिन्हा ने बताया कि ये नारियल डाब पूरी तरीके के इकोफ्रेंडली है.गर्मियों में इनमें हम पानी की व्यवस्था कर रहे हैं और जाड़े के सीजन में पक्षी इन डाब को घोसलें की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.क्योकि लम्बे वक्त तक जब इन डाब में पानी नहीं भरा जाता तो ये सूखकर घोसलें का आकार ले लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 00:12 IST