Varanasi News: किसान का बेटा स्टडी टूर पर जाएगा नासा,वैज्ञानिको के बीच बिताएगा वक्त


रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी

वाराणसी (Varanasi) के आलोक कुमार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.वाराणसी में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आलोक जल्द ही स्टडी टूर के लिए नासा (NASA) जाएंगे.3 तीन दिन के इस स्टडी टूर (Study Tour) पर आलोक नासा में काम करने वाले भारतीय साइंटिस्ट से मुलाकात के साथ ही जो वैज्ञानिक वहां काम कर चुके है उनके बारे में विस्तार से जानेंगे.बताते चले कि आलोक के पिता बिहार में किसानी का काम करते हैं और वो खुद भी उनके साथ इस टूर पर जाएंगे.आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जो भी स्टूडेंट्स एरो स्पेस (Aero space) में जाने की हसरत रखते हैं उनके लिए नासा जाना एक सपना होता है.तो मेरे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि मेरा चयन इसके लिए हुआ है और मुझे 3 दिन के स्टडी टूर पर नासा जाने को मिलेगा.इतनी कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने के लिए मेरे माता पिता और शिक्षकों ने मेरी बहुत मदद की है.

आलोक ने बताया कि वो मूलतः बिहार के भगुआ जिले के रहने वाले हैं और उनके पिता सुजीत कुमार सिंह किसान हैं.आलोक पिछले सात सालों से वाराणसी में रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं.आलोक का सपना है कि वो बड़े होकर आईएएस ऑफिसर बन देश की सेवा करें.

निजी इंस्टीट्यूट ने कराया था आयोजनvaranasi
अलोक ने बताया कि जून 2021 में उन्होंने इनके लिए आवेदन किया था जिसके बाद उसके बाद परीक्षा हुई तो स्कॉलरशिप योजना में उनका चयन हुआ और अब उनके अच्छे रैंकिंग के कारण उन्हें नासा स्टडी टूर परअक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भेजाजा रहा है.बताते चले कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाले निजी इंस्टीट्यूट द्वारा आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम होता है.इस एग्जाम में टॉप 5 छात्रों को फ्री स्टडी टूर के लिए नासा भेजा जाता है.वाराणसी के आलोक कुमार भी उनमें से एक हैं.

5 छात्रों को मिलती है स्कॉलरशिप

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विष्णु देव तिवारी ने बताया कि हर साल नेशनल स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में 4 से 5 लाख लोग शामिल होते हैं और इसमें टॉप 5 स्टूडेंट्स को नासा टूर के लिए भेजा जाता है और अन्य छात्रों को कैश स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:16 IST



Source link