Varanasi:मारपीट के मामले में यूपी कॉलेज के पूर्व महामंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष समेत 10 छात्रों को मिली जमानत – 10 Students Including Former General Secretary And Former Vice President Of Up College Got Bail In Case Of Ass


वाराणसी कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी से मारपीट करने के मामले में अदालत ने पूर्व महामंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष समेत 10 छात्रों नेताओं को जमानत दे दी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार की अदालत ने छात्र नेता प्रतीक सिंह परमार,पूर्व महामंत्री शिवम सिंह बाबू, पूर्व उपाध्यक्ष सचिन सिंह बिसेन, वीरेंद्र प्रताप रघुवंशी, शानू सिंह, श्रेष्ठ सोनकर, रवि प्रकाश चंदन, विकास राय, अर्जुन सिंह व विवेकानंद सिंह को 25 – 25 हजार रुपये की दो जमानत और व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया है।

अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विनीत कुमार सिंह, आकाश कुमार सिंह व पवन सिंह राजपूत ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार यूपी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी वादी समीर सिंह ने 17 मार्च 2021 को कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आरोप था कि 17 मार्च 2021 को वार्षिक चुनाव संपन्न होने के बाद करीब 4 बजे शाम विजयी प्रत्याशी महामंत्री शिवम सिंह को बधाई देने कार्यालय टकटकपुर जा रहा था। उस समय उसके साथ दुष्यंत सिंह और रिशु सिंह थे। अचानक से विरेन्द्र प्रताप रघुवंशी, विवेकानंद सिंह, शिवम सिंह बाबू, श्रेष्ठ सोनकर, रवि प्रकाश चंदन, विकास राय बिट्टू, शानू सिंह, सचिन सिंह विशेष, अर्जुन सिंह, प्रतीक सिंह परमार, विशाल सिंह, राजू सिंह व 10 से 15 लोग लाठी, डंडा, पिस्तौल, बम और रॉड से लैस होकर हम लोगों पर हमला बोल दिए और बुरी तरह से मारपीट कर असलहे से फायर किए।



Source link