varanasi manikarnika ghat
– फोटो : social media
विस्तार
मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद हो गया। डोम समुदाय के लोगों ने मंदिर में प्रवेश और पूजा न करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस से शिकायत भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है। दशाश्वमेध थाना पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर जाने के बाद सब कुछ ठीक मिला है।
मीरघाट निवासी योगी चौधरी ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में ज्ञापन और कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। उनका आरोप है कि मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने वाले चौधरी समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश और पूजा करने से रोक दिया गया है। इसके विरोध में समाज के लोगों ने घाट पर प्रदर्शन किया। दशाश्वमेध चौकी प्रभारी ने बताया कि मणिकर्णिका घाट पर एक मंदिर में प्रवेश को लेकर कुछ विवाद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद मामले की पड़ताल की गई। लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है।