काशी विश्वनाथ धाम में शंकर महादेवन
– फोटो : अमर उजाला
दुनिया के सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास रवानगी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक पर प्रस्तुति दी। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कर्तव्य गंगा का अहसास कराया। कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत कई नेता और गंगा विलास क्रूज पर सवार पर्यटक मौजूद हैं।
शंकर महादेवन ने शुरुआत शिव तांडव से की। काशी विश्वनाथ धाम में मुक्ताकाश मंच पर जैसे ही शिव तांडव की शुरुआत हुई तो कोना-कोना हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। सुर-लय और तान ऐसी कि विदेशी पर्यटक मदमस्त होकर नृत्य करने लगे। तकरीबन एक घंटे के शो का समापन शंकर महादेवन की ‘कर्तव्य गंगा’ की स्तुति के साथ होगा।