वाराणसी जिला जेल के बाहर कारागार मंत्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जुर्माना न भर पाने के कारण जेल से न छूट पाने वाले बंदियों की मदद के लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर ठोस व्यवस्था बनाई जा रही है। बंदियों को कौशल विकास मिशन से जोड़कर उन्हें रोजगार परक शिक्षा दी जा रही है। ताकि, वह जेल से बाहर निकलें तो समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। यह बातें प्रदेश के कारागार और होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला और सेंट्रल जेल के निरीक्षण के दौरान बंदियों से कहीं।
कारागार मंत्री ने अफसरों से कहा कि जेल में किसी बंदी के उत्पीड़न की शिकायत कतई नहीं आनी चाहिए। जेल मैन्युअल के हिसाब से बंदियों के खानपान और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बंदियों को महापुरुषों से जुड़े प्रेरक प्रसंगों की जानकारी देकर उन्हें अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए।
शातिर अपराधियों की सीसीटीवी कैमरे से हो निगरानी
शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाए। निगरानी में किसी भी तरह की चूक न होने पाए और अपराधियों से जेल कर्मियों की सांठगांठ की बात सामने नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं पूछी।