Varanasi:जिला अस्पताल को मिला एक और खिताब, इको फ्रेंडली अवार्ड में Up में पहला स्थान – Deendayal Upadhyay District Hospital Got Another Title Get First Place In Up In Eco Friendly Award


दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

वाराणसी के पांडेयपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड, एनक्वास सर्टिफिकेशन के बाद अब इको फ्रेंडली अवार्ड दिया गया है। 93.81 फीसदी अंक के साथ अस्पताल को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। अवार्ड को सीएमएस डॉ. आरके सिंह ने बड़ी उपलब्धि बताया है। अवार्ड के तहत अस्पताल को 10  लाख रुपये की धनराशि भी मिलेगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके सिंह को इको फ्रेंडली अवार्ड का पत्र भेजा है। डॉ. आरके सिंह ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अस्पताल को एक के बाद एक अवार्ड मिल रहे हैं। यह सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों के बेहतर प्रयास का परिणाम है।

प्रदेश में सर्वाधिक 93.81 प्रतिशत अंक

क्वालिटी एश्योरेंस के मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने बताया कि अस्पताल ने स्वच्छता अभियान के तहत इको फ्रेंडली अवार्ड (2022-23) के लिए शासन की ओर से निर्धारित सभी मानकों को पूरा कर प्रदेश में सर्वाधिक 93.81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अस्पताल को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी जो मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया, तीन स्तरों पर होने वाले मूल्यांकन में बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का सक्रिय संचालन, बाउंड्री वॉल से बाहर की सफाई व्यवस्था, अस्पताल में पौधरोपण, पेयजल की गुणवत्ता और उपलब्धता आदि को शामिल किया गया है।

सोलर पैनल, एलईडी बल्ब, बेहतर रेटिंग इलेक्ट्रिक सामान, बिना प्रयोग के कंप्यूटर व विद्युत उपकरण बंद रखने, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कूड़ा-कचरा प्रबंधन सहित सभी मानकों पर अस्पताल खरा उतरा है।

विस्तार

वाराणसी के पांडेयपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड, एनक्वास सर्टिफिकेशन के बाद अब इको फ्रेंडली अवार्ड दिया गया है। 93.81 फीसदी अंक के साथ अस्पताल को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। अवार्ड को सीएमएस डॉ. आरके सिंह ने बड़ी उपलब्धि बताया है। अवार्ड के तहत अस्पताल को 10  लाख रुपये की धनराशि भी मिलेगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके सिंह को इको फ्रेंडली अवार्ड का पत्र भेजा है। डॉ. आरके सिंह ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अस्पताल को एक के बाद एक अवार्ड मिल रहे हैं। यह सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों के बेहतर प्रयास का परिणाम है।

प्रदेश में सर्वाधिक 93.81 प्रतिशत अंक

क्वालिटी एश्योरेंस के मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने बताया कि अस्पताल ने स्वच्छता अभियान के तहत इको फ्रेंडली अवार्ड (2022-23) के लिए शासन की ओर से निर्धारित सभी मानकों को पूरा कर प्रदेश में सर्वाधिक 93.81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अस्पताल को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी जो मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।



Source link