Varanasi:इंस्टाग्राम पर तमंचा दिखाकर रिल्स बनाना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल, पुलिस ने उठाया ये कदम – The Young Man Had To Make Reels By Showing A Pistol On Instagram, The Video Went Viral, Arrested


instagram reels new
– फोटो : istock

विस्तार

इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ रील्स बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के राजगढ़ खटकरिया निवासी सोनू दुबे क्षेत्र के प्रतापपुर (मिर्जामुराद) गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में कुछ दिन से रह रहा था। तीन दिन पहले उसने तमंचे के साथ रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मिर्जामुराद पुलिस सोनू के खोजबीन में जुट गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत के मुताबिक बुधवार की रात भीखीपुर तिराहे से सोनू को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।



Source link