Varanasi:फर्जी आधार-पैनकार्ड से लोन पर इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने वाले पांच गिरफ्तार, ऐसे खुली फर्जीवाड़े की पोल – Five Cyber Fraudster Arrested For Getting Electronic Goods On Loan From Fake Aadhaar


पुलिस की गिरफ्त में साइबर जालसाज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कूटरचित दस्तावेज, फर्जी आधार और पैनकार्ड के जरिये लोन पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पांच आरोपियों को साइबर क्राइम थाना सारनाथ की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया। कब्जे से 29 आधार कार्ड, दो फर्जी निर्वाचन कार्ड, एक फर्जी पैनकार्ड, विभिन्न मल्टीमीडिया कंपनियों के फर्जी कागजात, कंप्यूटर और तीन बाइक समेत 23 हजार रुपये नकदी बरामद हुई।

साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर कटरा थाना अंतर्गत पथरहिया निवासी आनंद गुप्ता, जौनपुर के जलालपुर थाना अंतर्गत असबरनपुर निवासी सुजीत कुमार यादव, चौबेपुर के धौरहरा का धर्मेंद्र यादव, चंदौली कमालपुर का रहने वाला शिवानंद उर्फ मोनू और जौनपुर के लाइन बाजार स्थित जयराम पट्टी निवासी अभिषेक यादव हैं।

ऐसे लगाते थे फाइनेंस कंपनियों को चपत

इन सभी का साइबर गिरोह है, जो धोखाधड़ी कर लोगों को चपत लगाते हैं। साइबर क्राइम प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी व शेयर मार्केट से जुडे़ हैं। इसमें शामिल आनंद गुप्ता जो कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी पांडेयपुर में वर्ष 2021 से नौकरी कर रहा है।



Source link