Varanasi:एचएसआरपी के बिना चलाई गाड़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई, बनारस में 5.50 लाख वाहन स्वामियों को नोटिस – Strict Action Will Taken Against Vehicles Without Hsrp Notice To 5.50 Lakh Vehicle Owners In Varanasi


एचएसआरपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की समयसीमा समाप्त होने के बाद परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। आरटीओ ने ऐसे वाराणसी जिले में 5.50 लाख वाहन स्वामियों को  नोटिस भेजा है। साथ ही कहा है कि अब चालान काटने और जुर्माना वसूलने का सिलसिला शुरू होगा। बिना एचएसआरपी वाले वाहन स्वामियों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला जाता है। प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रवर्तन की टीमें भी लगाई जा रही हैं। 

वाराणसी में 11. 87 लाख  549 दोपहिया, चार पहिया और तीन पहिया वाहन हैं। इनमें से 6.34 लाख 654 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे हैं। 5.52 लाख 895 वाहन ऐसे हैं, जो कि सामान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट ही फर्राटा भर रहे हैं। करीब एक लाख व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 40 हजार वाहनों में प्लेट नहीं लगे हैं।

इसका संज्ञान लेकर ही आरटीओ ने वाहन स्वामियों के पास मोबाइल पर मैसेज के जरिये नोटिस भेजा है। लिखा है कि आपके वाहन में एचएसआरपी नहीं लगा है। बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाए वाहनों को सड़क पर न दौड़ाएं। अन्यथा वाहन का नियमानुसार चालान होगा।



Source link