Varanasi: भरभराकर गिरा मकान का पिछ्ला हिंसा, एक महिला की मौत


हाइलाइट्स

वाराणसी के जंगमबाड़ी इलाके में एक मकान का पिछला हिस्सा गिरा
जिस वक्त हादसा हुआ मकान में 17 लोग मौजूद थे, जिसमें से 6 फंस गए
रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई

वाराणसी. वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी इलाके में गुरुवार देर शाम एक पुराने मकान का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर गया. देर शाम लगभग 9 बजे हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय मकान में लगभग 17 लोग मौजूद थे, जिनमें से 6 लोग मलबे में दब गए.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरफ और दमकल कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू कर निकाला. लेकिन घटना में एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गयी. वहीं क्षेत्र में चर्चा इस बात की भी है कि घटना घर में रखे सिलेंडर के फटने की वजह से हुई है, जिसकी प्रशासन जांच करेगा.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि ‘हमें छत गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें कुछ लोग अंदर दब गए थे. दुर्घटना में कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है. एक महिला का पता नहीं चल पा रहा है. मलबे को निकालने का काम चल रहा है. सिलेंडर फटने की भी बात सामने आई है, लेकिन इस बात की जांच चल रही है.’

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: UP latest news, Varanasi news



Source link