Varanasi:बेंगलुरु के योगेश्वर महादेव मंदिर में काशी विश्वनाथ धाम के पुजारी करेंगे सप्तऋषि आरती – Priests Of Kashi Vishwanath Dham Will Do Saptarishi Aarti At Yogeshwar Mahadev Temple Bangalore


सद्गुरु जग्गी वासुदेव के सानिध्य में होगा आयोजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती का दायरा अब उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। बेंगलुरु में स्थापित आदियोगी योगेश्वर महादेव मंदिर में पहली बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी सप्तऋषि आरती के जरिये सप्तऋषियों का आह्वान करेंगे। देश ही नहीं सात समंदर पार के श्रद्धालु भी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के सानिध्य में सप्तऋषि आरती के पुजारी बंगलुरु में प्रतिष्ठित योगेश्वर महादेव के शिवलिंग के सामने शीतकालीन संक्रांति पर 18 मार्च को सप्तऋषि आरती कराएंगे। हर साल शीतकालीन संक्रांति पर ईशा योग केंद्र कोयंबटूर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी सप्तऋषि आरती करते हैं।

ये पुजारी जाएंगे  बेंगलुरु

यही मौका होता है जब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सप्तऋषि आरती के मंत्र वहां गुंजायमान होते हैं। सद्गुरु जग्गी वासुदेव का कहना है कि यह एक तकनीक है। 45 मिनट से एक घंटे में वे मंदिर में जो ऊर्जा पैदा करते हैं वह अभूतपूर्व होता है।



Source link