Varanasi:बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए नई योजना शुरू, इस काम के लिए मिलेंगे 40 हजार रुपये – New Scheme Started For International Students Of Bhu Rs 40 Thousand Rupees Will Be Given For This Work


काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए नई योजना शुरू हुई है। अंतरराष्ट्रीय शोधार्थियों को शोध के लिए उपकरणों के इस्तेमाल के लिए 40,000 रुपये का क्रेडिट इंसेंटिव दिया जाएगा। साथ ही क्यू 1 तथा क्यू 2 शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित शोध में प्रथम लेखक होने पर 30 हजार रुपये का अतिरिक्त क्रेडिट इंसेंटिव पा सकेंगे।

आईओई-बीएचयू के तहत लागू योजना में ऐसे शोधार्थी जिनके पास कोई अन्य फेलोशिप नहीं है, वह आठ हजार रुपये पा सकेंगे। बीएचयू-नॉन नेट पीएचडी शोधार्थियों की तरह आकस्मिक राशि भी दी जाएगी। बीएचयू में नॉन नेट शोधार्थियों की तरह क्यू 1 तथा क्यू 2 शोध पत्रिकाओं में शोध प्रकाशित होने पर 84 हजार रुपये (एक बार) का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। नई योजना के तहत मासिक फेलोशिप का 57 अंतरराष्ट्रीय शोधार्थी लाभ उठा सकेंगे।



Source link