केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे चंदौली स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के नव निर्मित एडमिन ब्लॉक, एसओ मेस, डोरमेट्री और फैमिली क्वार्टर का उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री 15 मार्च की रात 8:10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचेेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेगे। 16 मार्च की सुबह 8.30 पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां 11:30 बजे से दोपहर दो बजे तक सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के नवनिर्मित एडमिन ब्लॉक, एसओ मेस, डोरमेट्री एवं फैमिली क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपराह्न 4:40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।