वाराणसी में सात मार्च को होली:ज्योतिषाचार्यों ने बताई ये वजह, राशि के अनुसार इन रंगों का करें इस्तेमाल – Holi Will Be Celebrated In Kashi On Seven: Astrologers Told This Reason, Use These Colors According To Zodiac


Unique Holi Celebration
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

काशी के पंचांग और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार काशी में होलिका दहन छह मार्च को होगा। होली सात मार्च को मनाई जाएगी। इसके मुहूर्त अलग-अलग हैं।

ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा छह मार्च की शाम को 4:18 बजे से लगेगी, जो कि सात मार्च की शाम को 5:30 बजे समाप्त होगी। ऐसे में प्रदोष काल व्यापिनी पूर्णिमा में होलिका दहन छह मार्च को ही किया जाएगा। पूर्णिमा के साथ भद्रा होने के कारण भद्रा के पुच्छकाल में होलिका दहन का मुहूर्त रात 12:23 बजे से 1:35 बजे तक मिलेगा। पूर्णिमा सात मार्च को समाप्त होगा और चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शाम को शुरू हो जाएगा, लेकिन होली उदया तिथि में मनाने का शास्त्रीय विधान है।

 



Source link