Uttar Pradesh:क्यों यूपी में कोर्ट रूम में बदल गई विधानसभा? जानें क्या था मामला और ऐसा कब किया जा सकता है – Uttar Pradesh: Reason For Ruckus In Up Assembly, What Was The Matter, Who Is Salil Vishnoi


यूपी विधानसभा की एक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बीते दिन यानी शुक्रवार को पूर्व विधायक सलिल बिश्नोई की पिटाई करने के 18 साल से ज्यादा पुराने मामले को लेकर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। पूरे 58 साल बाद विधानसभा कोर्ट रूम में बदल गई, सुनवाई भी हुई और फैसला भी सुनाया गया। मामला सितंबर 2004 का है। मामले में पूर्व डिप्टी एसपी अब्दुल समद समेत पांच पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार हनन के मामले में दोषी पाया गया और उन्हें एक दिन की सजा सुनाई गई। विधानसभा में इससे पहले साल 1964 में पहली बार अदालत बैठी थी। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला, जिसमें विधानसभा में सुनवाई हुई? ऐसा कब और कैसे होता है?…



Source link