UPTET 2021 Timeline: पेपर लीक से लेकर रिजल्ट में देरी होने तक, यूपीटीईटी 2021 का रहा इतना लंबा सफर


नई दिल्ली (UPTET 2021, UPTET 2021 Result, UPTET Paper Leak). हर साल केंद्रीय और विभिन्न राज्यों के स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP Teacher Eligibility Test) का आयोजन किया जाता है. उत्तर प्रदेश में होने वाली टीईटी परीक्षा का दायित्व यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड के ऊपर होता है. इस परीक्षा के जरिए सरकारी शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हासिल करने का मौका मिलता है.

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UPTET Exam) में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया. सरकारी नौकरी की ख्वाहिश लिए हुए जिन अभ्यर्थियों ने यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था (Teacher Job), वे 2021 से कभी परीक्षा तो कभी रिजल्ट के लिए बेसब्र हो रहे हैं. यूपीटीईटी 2021 का नाम कई विवादों के साथ जुड़ा. जानिए यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की पूरी टाइमलाइन (UPTET 2021 Timeline).

कब शुरू हुआ यूपीटीईटी 2021 का सफर?
15 मार्च 2021 को यूपीटीईटी परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया था. इसके मुताबिक, मई 2021 में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलनी थी. 25 जुलाई 2021 को यूपीटीईटी परीक्षा होनी थी. लेकिन मार्च में एग्जाम शेड्यूल जारी होने के कुछ दिनों बाद ही कोरोना ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि यूपीटीईटी परीक्षा को स्थगित करना पड़ गया.

चल पड़ा नई तारीखों का सिलसिला
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अक्टूबर 2021 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया. यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 तक चली थी. नए नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होना तय किया गया. इस परीक्षा के लिए लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

पेपर लीक होने से बढ़ी परेशानी
यूपीटीईटी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में होनी थी. जब अभ्यर्थी पहली पाली की परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यूपीटीईटी पेपर लीक हो चुका है और उसे रद्द कर दिया गया है. सरकारी शिक्षक पात्रता हासिल करने की उम्मीद में लाखों अभ्यर्थी नई तारीख का इंतजार करने लगे लेकिन पूरा साल बीत जाने के बाद भी उनका इंतजार खत्म नहीं हुआ था.

नए साल में मिली नई उम्मीद
जनवरी 2022 में यूपीटीईटी परीक्षा के उम्मीदवारों को उम्मीद की नई किरण नजर आई. यूपीटीईटी 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना तय हुआ और इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जनवरी में जारी कर दिए गए. इस बार परीक्षा अच्छे तरीके से हो गई और रिजल्ट के लिए 25 फरवरी 2022 की तारीख भी घोषित कर दी गई.

इलेक्शन की वजह से टला रिजल्ट
25 फरवरी 2022 को अभ्यर्थी इंतजार करते रह गए लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ. फिर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का हवाला देते हुए यूपी चुनाव के रिजल्ट जारी होने तक यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट को टाल दिया. 1 साल से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार आज रिजल्ट घोषित होने के साथ खत्म होने वाला है.

ये भी पढ़ें:
क्या आप एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं? जानें अहम सवालों के जवाब
UPTET 2021 Result : यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट आज होगा जारी, सिर्फ 4 स्टेप में कर सकेंगे चेक

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Teacher Eligibility Test, Teacher job, UPTET, UPTET Exam, UPTET Exam 2021, सरकारी नौकरी



Source link