UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में निकली 1262 पदों पर भर्ती, यहां जानें आवेदन के लिए पूरी डिटेल


नई दिल्ली. UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में 1262 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जानी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां जूनियर असिस्टेंट के खाली पदों को भरने के लिए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होगी जो 14 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस समय अवधि के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

खास बात यह है कि इस आवेदन प्रक्रिया में सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की होगी. इसके अलावा किसी भी अन्य अभ्यर्थी को भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. बता दें कि अगले महीने शुरू होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ कर ही आवेदन करें.

हिंदी और अंग्रेजी में आनी चाहिए टाइपिंग
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट में आना चाहिए. हिंदी में टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट जबकि अंग्रेजी में टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है जबकि एडमिट कार्ड की घोषणा एग्जाम के 10 दिन पहले की जाएगी.

UPSSSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 25 रूपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. अभ्यर्थी, भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के माध्यम से परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट और ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन डिटेल के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-
UP Board 12th Topper 2022: बदल गया यूपी बोर्ड टॉपर का नाम! कुछ नंबरों से आगे हुई जुड़वां बह
UPPSC PCS Exam: ये है उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा, जानें योग्यता, पेपर पैटर्न और पद

Tags: Government job, Job news, Upsssc recruitment



Source link