UPSSSC PET 2022: 37 लाख छात्रों की “महापरीक्षा”, बस से लेकर ट्रेन में परीक्षार्थी ही परीक्षार्थी 


UPSSSC PET 2022: UPSSSC PET की परीक्षा 15 अक्टूबर यानी शनिवार से शुरू हो चुकी है. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा जिस भी क्षेत्र में आयोजित की जा रही है, वहां की ट्रेनें और बसों में केवल परीक्षार्थी ही दिखाई दे रहे हैं. आलाम ये कि हैं उस क्षेत्र में चलने वाले गाड़ियों में परीक्षार्थी ही परीक्षार्थी भरे पड़े हैं. ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों को भरने के लिए सालाना आयोजित होने वाली टू-टियर परीक्षा की यह प्रारंभिक परीक्षा है.

इस परीक्षा के लिए कुल 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं. समाचार एजेंसी ANI द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए दृश्यों में दिखाया गया है कि उम्मीदवार बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रेन में चढ़ने में असमर्थता के कारण परीक्षा छूटने के डर से कुछ उम्मीदवारों ने अपनी यात्रा के संकट को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है.

UPSSSC PET उम्मीदवारों ने रेलवे के सामने अपनी चिंताओं को उठाया और दावा किया कि उन्हें ट्रेनों के समय के बारे में उचित नोटिस नहीं मिला है. उम्मीदवारों ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लिए विशेष व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया था. ANI के मुताबिक इस बीच, लखनऊ में भीड़ तुलनात्मक रूप से कम थी क्योंकि उत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रेखा शर्मा ने प्रयागराज से राजधानी शहर और अयोध्या से कई जिलों के लिए उम्मीदवारों के लिए विशेष ट्रेनों चलाने का आदेश दिया था.

राज्य सरकार ने कथित तौर पर हर रेलवे स्टेशन और बस डिपो में हेल्पडेस्क स्थापित किए हैं ताकि उम्मीदवारों को यह पता लगाने में मदद मिल सके कि वे अपने परीक्षा केंद्रों से कितनी दूर हैं और वे अपने गंतव्य तक कैसे पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
UPSSSC PET की परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, हवाई जहाज से आया था सॉल्वर
ग्रेजुएट के लिए UPSSSC में इन 701 पदों पर निकली वैकेंसी, कल से आवेदन शुरू

Tags: Upsssc recruitment



Source link