UPPSC MO admit card 2022: मेडिकल ऑफिसर के 611 पदों पर होगी भर्ती, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


नई दिल्ली. UPPSC MO admit card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) ग्रुप-बी परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. UPPSC MO परीक्षा 8 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड का प्रिंट समय रहते कर लें. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. इसमें 150 प्रश्न पूछें जाएंगे. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 611 रिक्तियों को भरना है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

UPPSC MO admit card 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें.
  • यूपीपीएससी एमओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट कर लें.

ये भी पढ़ेंः
UPSC ESE result 2022: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
RPSC answer key 2022: शिक्षकों के 6000 पदों के लिए आंसर की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

UPPSC ने निकाली थी यह भर्ती
बता दें कि यह भर्ती, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in के माध्यम से 2 सितंबर तक आयोजित की गई थी.

Tags: Admit Card, Job news, UPPSC



Source link