Uppsc :महत्वपूर्ण भर्तियों को कैलेंडर में नहीं मिली जगह, आयोग और शासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल – Important Recruitments Did Not Find Place In The Calendar


UPPSC
– फोटो : Social media

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी वर्ष 2023 के कैलेंडर में महत्वपूर्ण भर्तियों को जगह नहीं मिल सकी। इनमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती आदि शामिल हैं, जबकि आयोग को इन भर्तियों के लिए पदों का अधियाचन मिल चुका है।

महत्वपूर्ण भर्तियों को कैलेंडर में शामिल न किए जाने पर प्रतियोगी छात्रों ने यूपीपीएससी और शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक के 5418 पदों का अधियाचन मिल चुका है। इनमें पुरुष वर्ग के 3341 और महिला वर्ग के 2077 पद शामिल हैं। इसी तरह प्रवक्ता के तकरीबन 400 पदों का अधियाचन मिल चुका है, जिनमें पुरुष वर्ग के 400 और महिला वर्ग के 120 पद हैं। इसके अलावा अपर निजी सचिव के 300 से अधिक पदों का अधियाचन भी आयोग को मिल चुका है।

आरओ/एआरओ के नए पदों का अधिचायन भी आयोग को प्राप्त हो चुका है। इसके बावजूद आयोग के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में इनमें से किसी भर्ती को जगह नहीं दी गई। समकक्ष अर्हता स्पष्ट न होने के कारण एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अटकी हुई है। आयोग ने महीनों पहले समकक्ष अर्हता पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए शासन को पत्र लिखा था। सूत्रों का कहना है कि अब तक स्थिति स्पष्ट न होने के कारण इस भर्ती को कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया।

वहीं, अपर निजी सचिव की सेवा नियमावली में संशोधन का काम भी अटका हुआ है और इसी वजह से पद रिक्त होने के बावजूद नई भर्ती शुरू नहीं हो पा रही है। इसी वजह से एपीएस भर्ती को भी कैलेंडर में जगह नहीं मिली। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि आयोग और शासन दोनों ही बेरोजगारों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं। बहुत ही छोटे कारणों से भर्तियां अटकी हुईं हैं, जिनका निराकरण आयोग और शासन स्तर पर एक सप्ताह के भीतर किया जा सकता है।

सिर्फ औपचारिकता के लिए जारी किया कैलेंडर
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग ने सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। युवा मंच के बैनर तले सलोरी में सोमवार को हुई सभा में प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि चिकित्साधिकारी, आयुर्वेद (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2022, सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2022, पीसीएस जे-2022 और खान निरीक्षक (मुख्य) परीक्षा-2022 की तिथि पहले से निर्धारित है। कैलेंडर में नई भर्ती परीक्षा के रूप में सिर्फ पीसीएस-2023 और एसीएफ/आरएफओ-2023 को शामिल किया गया है। इसके अलावा कैलेंडर में वर्ष 2023 की कोई नई परीक्षा शामिल नहीं की गई है। बैठक में राजेश सचान, अनिल सिंह, अंबरीश चतुर्वेदी, मान सिंह, पीएस परिहार, राहुल सिंह, विपिन तिवारी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

विस्तार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी वर्ष 2023 के कैलेंडर में महत्वपूर्ण भर्तियों को जगह नहीं मिल सकी। इनमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती, समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती आदि शामिल हैं, जबकि आयोग को इन भर्तियों के लिए पदों का अधियाचन मिल चुका है।

महत्वपूर्ण भर्तियों को कैलेंडर में शामिल न किए जाने पर प्रतियोगी छात्रों ने यूपीपीएससी और शासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक के 5418 पदों का अधियाचन मिल चुका है। इनमें पुरुष वर्ग के 3341 और महिला वर्ग के 2077 पद शामिल हैं। इसी तरह प्रवक्ता के तकरीबन 400 पदों का अधियाचन मिल चुका है, जिनमें पुरुष वर्ग के 400 और महिला वर्ग के 120 पद हैं। इसके अलावा अपर निजी सचिव के 300 से अधिक पदों का अधियाचन भी आयोग को मिल चुका है।



Source link