Upmsp :यूपी बोर्ड ने पहली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर – Upmsp Up Board Issued Helpline Numbers For The First Practical Exam


यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड ने पहली बार परीक्षार्थियों और स्कूल प्रशासन की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस पर किसी भी जिज्ञासा, समस्या और शिकायत के लिए संपर्क किया जा सकता है। सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी।

पहले चरण की परीक्षा 21 से 28 और दूसरे चरण की परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी के बीच होगी। निर्धारित तिथियों के अनुसार हर मंडल परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है।

अक्सर प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तमाम तरह की दिक्कतों की बात सामने आती रही हैं। ऐसे में इस बार क्षेत्रीय कार्यालय वार फोन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी गई है। यहां विद्यार्थी और कॉलेज प्रशासन अपनी हर तरह की समस्या या शिकायत की सूचना दे सकते हैं।

क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए फोन नंबर 0121.2660742 व 9454457256 व ईमेल आइडी ràæ[email protected] क्षेत्रीय कार्यालय बरेली का फोन नंबर 0581.2576494 एवं ईमेल आइडी [email protected], क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज का फोन नंबर 0532.2423265 व 9838510862 ईमेल आइडी [email protected], क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी का फोन नंबर 0542.2509990 व ईमेल आइडी [email protected] क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर का फोन नंबर 0551.2205271 व 6394717234 है।



Source link