Uphesc :अध्यक्ष को नहीं मिला सेवा विस्तार, नई नियुक्ति तक घोषित नहीं हो सकेगी भर्ती परीक्षा की तिथि – Uphesc Chairman Did Not Get Service Extension Recruitment Of Assistant Professor Stuck


Prayagraj News : UPHESC
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग (यूपीएचईएससी) के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा और सदस्य रजनी त्रिपाठी का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। चर्चा थी कि अध्यक्ष को सेवा विस्तार मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इन परिस्थितियों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती फंस गई है।

प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने सात फरवरी 2018 को आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। उस वक्त कुछ पुरानी भर्तियां लंबित थीं, लेकिन इनके ज्वाइन करने के बाद लंबित भर्तियां तेजी से पूरी हुईं। लंबे समय से फंसी प्राचार्य पद पर भर्ती भी उन्हीं के कार्यकाल में पूरी हुई। इस दौरान विज्ञापन संख्या-50 के तहत अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन दो हजारों पदों पर भर्ती की गई।

इसके बाद विज्ञापन संख्या-51 के तहत 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई, लेकिन भर्ती परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। चर्चा थी कि अगर अध्यक्ष को सेवा विस्तार मिलता है तो यह भर्ती भी समय से पूरी हो जाएगी। आयोग में अध्यक्ष का एक और सदस्य के छह पद हैं।



Source link