UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश से बढ़ेगी ठंड

UP Weather Update: पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भी नजर आने लगा है। नए साल से पहले प्रदेश में बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बुधवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड और बारिश ने लोगों को घरों में छिपने को मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर को भी पश्चिम और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। बढ़ती गलन के कारण लोगों को ठंड से आज भी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है।