Up Weather Update:मौसम ने दिखाए कई रंग! कहीं धूप…तो कहीं बारिश, सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठंडक – Up Weather Update, Somewhere Sunny, Somewhere Rain, Coolness Increased Due To Cold Winds


कानपुर में हुई बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर में वसंत पंचमी के 48 घंटे पहले मौसम ने कई तरह के रंग दिखाए। मंगलवार को कड़ी धूप से दिन का पारा जहां 25 डिग्री रहा था, अगले दिन बुधवार को सुबह से ही बारिश और सर्द हवाएं चलने से ठंडक बढ़ गई। दिन में कई बार धोप निकली लेकिन बहुत कम समय के लिए।

बादलों के डेरे से धूप छिप ही गई। तापमान 3.4 डिग्री लुढ़ककर कर 21.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, रात के तापमान में 3.8 डिग्री की बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक आठ मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार इस तरह से अचानक आए बदलाव की वजह एक तरफ भूमध्यसागर से उठे चक्र वात और दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बनने वाले हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र है। इसमें जो अधिक प्रभावी हो रहा उसी तरह मौसम बदल रहा है।



Source link