UP Weather News: यूपीवालों को 24 घंटे के अंदर मिलेगी गर्मी से राहत, 32 जिलों में बारिश के आसार


लखनऊ. यूपीवासियों के लिए मौसम विभाग का ताजा अनुमान बेहद राहत देने वाला है. कई दिनों से पड़ रही झुलसाती गर्मी से लोगों को राहत मिलने का वक्त आ गया है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश होने लगेगी. मौसम विभाग ने राज्य के 32 जिलों में कल तक बारिश होने की संभावना जताई है. इनमें पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के कई जिले शामिल हैं. हालांकि बुन्देलखंड के जिलों को फिलहाल किसी भी राहत की उम्मीद नहीं है.

वैसे तो पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज धूप की जगह बादलों का जमावड़ा अभी से ही शुरू हो गया है. इस कारण तपिश से तो थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन उमस ने लोगों को फिर बेहाल कर रखा है. इस बीच अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में मौसम बदल जाएगी और फुहारें पड़ सकती हैं, वे जिले हैं- मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, बनारस, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और आजमगढ़.

इन सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि इन जिलों में पिछले कई दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया जा रहा है. अब मौसम में बदलाव से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

16 जून को बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. लखनऊ और आसपास के जिले भी इसमें शामिल हैं. ऐसा अनुमान है कि 18 जून तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. इसके आगे की तिथियों का अनुमान बाद में जारी किया जाएगा.

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि इसे मॉनसूनी बारिश नहीं माना जाएगा. ये मॉनसून के आने से पहले होने वाली प्री मॉनसून बारिश है. मॉनसून के लिए अभी तीन से चार दिनों का इंतजार करना होगा. बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को यूपी में मॉनसून का आगमन हो सकता है. अभी तक के हालात के मुताबिक मॉनसून के बहुत प्रबल होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

Tags: IMD alert, Rain Alert in UP, UP Weather



Source link