UP Weather Alert: नोएडा से लखनऊ तक 4 दिन होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी


हाइलाइट्स

भारी बारिश की वजह से उमस से मिलेगी राहत
नोएडा से लेकर लखनऊ और नेपाल से सटे इलाकों में होगी बारिश

लखनऊ. भीषड़ उमस झेल रहे प्रदेश के लोगों को अगले चार दिनों तक राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार से अगले चार दिन तक नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे तराई के जिलों में अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार सुबह से ही कई जिलों में बदल छाए हुए हैं. हालांकि आज हल्की बारिश के ही आसार हैं. सोमवार से इसमें तेजी देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसमें राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि इसके बाद अगले एक हफ्ते तक कम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, बीच-बीच में एक-दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश होगी.

शनिवार के प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिससे उमस से राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद एक बार फिर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. दिन भर मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला.

Tags: UP Weather, UP weather alert



Source link