UP Roadways की बसों में अब कंडेक्‍टर पूछेंगे यात्रियों की उम्र, जानें क्‍या है UPSRTC का मकसद?


मेरठ. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों में यात्रा के दौरान यदि परिचालक आपकी उम्र पूछे तो चौंकिएगा नहीं. दरअसल परिवहन निगम प्रशासन के ताजा आदेशों के तहत बस परिचालक के लिए रोजाना उसकी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित करना अनिवार्य बना दिया गया है.

परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि प्रशासन के ताजा आदेशों का मकसद केवल यह जानना है कि यूपी परिवहन निगम की बसों में ‌रोजाना यात्रा करने वाले सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों की औसत संख्या कितनी है, ताकि हम उसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं बढ़ा सकें.

उम्र का कोई प्रमाण नहीं पेश करना होगा
परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा के मुताबिक, कुछ भी नया करने से पहले सर्वे तो कराना ही पड़ता है. यात्रियों को उम्र के प्रमाण के रूप में क्या दिखाना होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यात्री मौखिक रूप से अपनी उम्र बताएंगे. उन्हें कोई प्रमाण नहीं पेश करना होगा. परिचालक उनके द्वारा बताई गई उम्र को ही विवरण में दर्ज करेंगे.’

UP Election Result: यूपी विधानसभा में कौन होगा नेता विरोधी दल? सपा की तरफ से रेस में हैं ये नाम

रेलवे की तर्ज पर होगी रोडवेज बस की टिकट बुकिंग
बता दें कि कुछ समय पहले यूपी परिवहन निगम (आगरा क्षेत्र) ने ऑनलाइन बसों में सीटों की बुकिंग की वेबसाइट रेलवे के तर्ज पर तैयार की है. इसका नाम ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम रखा गया है. इस वेबसाइट पर यात्री आईडी बनाए बिना भी सीटों की एडवांस और तत्काल में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर डालकर भी सीटें बुक कराने की सुविधा दी गई है. यह सुविधा लंबी दूरी की बसों में दी जाएगी इसके लिए रोडवेज की एसी कैटेगरी के यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इनमें पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वाल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री आनलाइन बुकिंग का लाभ ले सकेंगे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Meerut news, Up news today, UP Roadways



Source link