UP Road Accident: मथुरा में दर्दनाक हादसा! दावत खाकर लौट रहे थे घर, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मच गई चीख-पुकार; 3 दर्जन लोग घायल


मथुरा: यूपी (UP News) के मथुरा (Mathura Road Accident) में एक बड़ा हादसा हुआ है और दिल्ली-आगरा हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मथुरा के थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-आगरा हाईवे पर छाता शुगर मिल के पास उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के साथ ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस हादसे में 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही यह हादसा हुआ, अचानक चीख-पुकार मच गई और लोगों की जान बचाने के लिए राहगीर दौड़ पड़े. घायलों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने श्म्मी बर्जिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाजज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि ट्रॉली में महिला-बच्चे भी बैठे थे. बताया जा रहा है कि सभी लोग चौमुहां के ग्राम जावली के रहने वाले हैं, जो ट्रॉली ट्रैक्टर में सवार होकर छाता शुगर मिल के पास गांव से दावत खा कर लौट रहे थे. यह घटना बुधवार रात की है.

जब ये लोग दावत खाकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और देखते ही देखते चारों ओर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया. फिलहाल, इस हादसे में अब तक किसी की भी जान नहीं गई है.

Tags: Mathura news, Road Accidents, Uttar pradesh news



Source link