UP Police SI Recruitment 2022: यूपी पुलिस में नई एसआई एवं एएसआई भर्ती को लेकर जरूरी सूचना जारी, यहां पढ़ें नोटिस


UP Police SI Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती को लेकर एक जरूरी सूचना साझा की है. बोर्ड ने भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराने के लिए एजेंसियों से टेंडर मंगाए हैं. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इच्छुक एजेंसियां 6 मई 2022 को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर भर्ती के लिए टेंडर जमा करा सकती हैं.

गौरतलब है कि यूपीपीआरपीबी द्वारा यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 66, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर नई भर्ती शुरू की जानी है. जिसके लिए फिलहाल एजेंसियों से टेंडर मंगाए गए हैं. बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से नोटिस पढ़ सकते हैं.

नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इधर यूपीपीआरपीबी ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर एवं फायर ऑफिसर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 मई से शुरू हो चुकी है जो कि 7 मई 2022 तक चलेगी. एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: इस हफ्ते खत्म हो रही है इन बंपर भर्तियों के लिए समय सीमा, समय रहते कर लें अप्लाई
Sarkari Jobs Exam 2022 : इस महीने आरआरबी एनटीपीसी, SSC MTS, आरबीआई सहित ये 5 बड़ी भर्ती परीक्षाए

Tags: Government jobs, Job



Source link