UP Police SI Bharti 2022: 1329 पदों पर होगी भर्ती, एडमिट कार्ड कल, जानें सब इंस्पेक्टर भर्ती का पूरा शेड्यूल


नई दिल्ली. UP Police SI Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने सब इंस्पेक्टर लिपिक संवर्ग पदों पर भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया है. जारी शेड्यूल के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) 19 मई से शुरू हो जाएंगे. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 अप्रैल 2022 से एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग के 1329 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी. इसके लिए 19 अप्रैल से शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए लगभग 4500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. खास बात यह है कि यूपीपीबीपीबी के द्वारा भर्ती को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाता है, तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-
Army Recruitment 2022: 10वीं 12वीं पास युवाओ के लिए आर्मी में निकली नौकरी, जानें किस आधार पर होगा चयन
MP Board Result: अभी से करें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, जारी होने वाला है 12वीं का रिजल्ट

UP Police SI Bharti 2022: 1 अप्रैल को जारी हुआ था लिखित परीक्षा का रिजल्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट 1 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. अब 19 अप्रैल से शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) व डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड कल यानी 16 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

UP Police SI Bharti 2022: इन पदों पर होनी है भर्ती
उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 पद
उपनिरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) – 20 पद
उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624 पद
उपनिरीक्षक (लिपिक सतर्कता) – 32 पद
उपनिरीक्षक (लेखा) – 358 पद

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Government jobs, UP police, UP Police Exam



Source link