UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में होने वाली है 26 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती, जान लें नोटिफिकेशन को लेकर क्या है अपडेट


UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार बेसब्री से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि यूपीपीबीपीबी ने भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल के 26210 एवं फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसके लिए एजेंसियों से परीक्षा आयोजित कराने की निविदाएं मंगाए गईं थीं. अब टेंडर समय सीमा खत्म होने के बाद भर्ती की डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

यूपी कांस्टेबल भर्ती में तकरीबन 20 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है. भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आधारित होगी. जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

पिछली भर्तियों के ट्रेंड्स के आधार पर माना जा रहा है कि पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तक रखी जा सकती है. बता दें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान सामान्य हिंदी, विज्ञान, मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एवं न्यूमेरिकल जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

हालांकि हालिया घटनाक्रम से ऐसे संकेत मिल रहे हैं की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में समय लग सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार ने आगामी 3 महीनों में 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. लेकिन इसमें यूपी कांस्टेबल भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. ऐसे में फिलहाल उम्मीदवारों को आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें-
CRPF Recruitment 2022: CRPF में बिना परीक्षा डिप्टी कमांडेंट बनने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 75000 होगी सैलरी
Sarkari Naukri: यूपी सरकार के इस विभाग में जल्द शुरू होगी क्लर्क, स्टेनो की भर्तियां, जानें रिक्त पदों की संख्या

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Government jobs, Job



Source link