Up Police Constable 2023 :जल्द आएगा नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन के दस्तावेज व भर्ती की प्रक्रिया के बारे में – Up Police Constable 2022: Notification Will Be Issued Soon, Know Application Documents And Recruitment-safalta


यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPBPB) द्वारा इस परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। बोर्ड इस वर्ष तकरीबन 37000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के साथ ही 100 से अधिक फायरमैन पदों पर भी भर्ती होनी है। इसलिए अभ्यर्थियों ने इस भर्ती से जुड़ी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। जैसे इस परीक्षा के फिजिकल के लिए अभ्यर्थियों को यूपी में इस समय तैयारी करते देखा जा सकता है। इस परीक्षा के लिए तकरीबन 20 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिखित एग्जाम को पहले ही प्रयास में क्रैक करना चाहते हैं तो सफलता द्वारा शुरू किए गए UP Police Constable Online Course के जरिए आप परीक्षा की पक्की व बेहतर तैयारी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें 

यूपी पुलिस ई बुक 

यूपी पुलिस मॉक टेस्ट 

यूपी पुलिस सिलेबस 

यूपी पुलिस सैलरी 

UP कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • 10 वीं अथवा 12वीं का अंक प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि ओ बी सी /एसटी/एससी) से हैं तो
  • पहचान पत्र या आधार कार्ड
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की फोटो या स्कैन कॉपी 

कांस्टेबल पद के लिए इस तरह करना होगा एप्लाई 

यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को वर्दी पहनने के सपने को साकार करने के लिए यूपीपीबीपीबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी होते ही तय तिथि से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। 

आवेदन की उम्र सीमा और भर्ती प्रक्रिया 

ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर ज्वाइन करना चाहते हैं। आवेदन के समय उनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज वैरीफिकेशन के आधार पर होती है। किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन के योग्य होता है। 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UPSSSC PET, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।



Source link